अपर मुख्य सचिव ने पालिका के विकास कार्यों के साथ सफाई व्यवस्था का किया स्थलीय निरीक्षण – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

अपर मुख्य सचिव एवं अवस्थापना आयुक्त उत्तराखंड शासन आनंद बद्बर्न ने आज जोशीमठ पहुंच कर सूबे की अंतिम सीमांत नगर पालिका परिषद जोशीमठ में सफाई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। अवस्थापना विकास आयुक्त उत्तराखंड शासन का जोशीमठ ने नगर पालिका के कार्यालय में नगर के 9 वार्डो में विकास कार्य सहित शहरी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही पालिका के कॉम्पेक्टर प्लांट का निरीक्षण भी किया गया। नए ट्रेंचिंग ग्राण्ड का निरीक्षण तथा STP का निरीक्षण करते हुए अपर मुख्य सचिव ने जोशीमठ पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष,ऋषि प्रसाद सती, कर अधिकारी कृष्णा पंवार, सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Next Post

एनडीआरएफ ने किया गाय का सफल रेस्क्यू - पहाड़ रफ्तार

चमोली : नंदानगर से करीब एक किलोमीटर आगे सितोल मोटर मार्ग पर सोमवार को एक गाय घास चरने के दौरान फिसलते हुए नीचे गिरकर नंदाकिनी नदी किनारे अटक गई। जिला आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना मिलते हुए एनडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया। नदी के जिस छोर […]

You May Like