जोशीमठ : अनुष्का सती ने अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त 

Team PahadRaftar

अनुष्का सती ने अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त 

संजय कुंवर

जोशीमठ : विद्या भारती से संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ की कक्षा 9 की छात्रा ने राष्ट्रीय छात्र निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय ज्योर्तिमठ एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।  छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला एवं विद्यालय के आचार्य गणों ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानाचार्य ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में रुचि पूर्वक प्रतिभा करके छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है एवं निकट भविष्य में आने वाली विविध स्पर्धाओं की मजबूत नींव तैयार होती है। बहिन अनुष्का की उपलब्धि से अन्य भैया बहनों को अवश्य प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा छात्र को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार स्वरूप ज्ञानवर्धक पुस्तकों का एक सेट प्रदान किया।

छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री भुवन चन्द्र उनियाल, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरूवाण, प्रबंधक हरेंद्र सिंह पवार, विद्यालय के आचार्य प्रकाश पवार, भारत सिंह , विनोद प्रसाद, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, कैलाश, नितिन, चंद्रकला, संगीता, आरती, नीलम, करिश्मा, उपस्थित रहे।

Next Post

गोपेश्वर : रोजगार मेले में युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह, 610 रिक्तियों पर 115 युवा पहुंचे, 43 का चयन

पहाड़ रफ्तार  चमोली : कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली गोपेश्वर की ओर से आज बुधवार को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में, सिपैट, कैम्प 108 , एस0आई0एस0, टाटा स्ट्राइव गोपेश्वर, एल0आई0सी0बीमा कम्पनी एवं डीडीयू समेत कुल 06 नियोजकों […]

You May Like