श्रीनगर के अनुज जोशी ने रक्तदान कर नवजात शिशु को दिया नवजीवन।
एक सप्ताह पूर्व जोशीमठ की निशा सेमवाल ने श्रीनगर बेस अस्पताल में एक नवजात शिशु को जन्म दिया। शिशु को जन्म देने के बाद माता-पिता उत्साहित थे। लेकिन इसी बीच डॉक्टरों ने नवजात शिशु में खून की कमी होना बताया जिसके लिए बी नेगेटिव रक्त की सक्त जरूरत थी। बच्चे के पिता ने यह जानकारी रेड क्रॉस सोसायटी के यूथ को-ऑर्डिनेटर ओमप्रकाश डोभाल को दूरभाष पर बतायी गई। जिस पर डोभाल द्वारा विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म पर और फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई। सोशल मीडिया से जानकारी मिलते ही श्रीनगर की अनुज जोशी त्वरित हॉस्पिटल पहुंचे और नवजात के लिए रक्तदान किया गया। समय पर रक्त मिलने से नवजात शिशु की जान बच गई। इसके लिए नवजात शिशु के माता-पिता और ओमप्रकाश डोभाल ने अनुज जोशी का आभार जताया।