संजय कुँवर जोशीमठ पांडुकेश्वर
सूबे के अंतिम छोर पर बसे सीमांत क्षेत्र जोशीमठ की पांडुनगरी पांडुकेश्वर में भी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम रही। शाँनदार समारोह में पांडुकेश्वर महिला मंगल दल द्वारा क्षेत्र की आशा फेसिलेटरों,आँगनबाड़ी से जुड़ी वर्करों के अलावा शिक्षा सहित अन्य विधाओं में पांडु नगरी का नाम रोशन करने वाली मातृ शक्तियों जय श्री डाडी, रेणु सँनवाल, मीनाक्षी भंडारी, रमा भंडरी आदि का सम्मान किया गया।
आज महिला दिवस के अवसर पर की यहाँ अलकनंदा घाटी पांडुकेश्वर की ग्राम प्रधान बबिता पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा मेहता कोषाध्यक्ष स्मिता भंडारी के कुशल निर्देशन में क्षेत्र के सभी न्याय पंचायत से जुड़ी महिला मंगल दलों और समूहों की स्वावलंबी महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में सामूहिक रूप से पांडुकेश्वर के भगवान कुबेर जी के प्रांगण में सामूहिक सहभागिता के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। बतोर मुख्य अथिति BKTC के उपाध्यक्ष किशोर पंवार नें क्षेत्र की मातृ शक्ति को नमन कर कहा की महिला दिवस पर ही नही अपितु घरघर में रोज महिलाओं का सम्मान और उनको भी आगे बढ़ाने का प्रयास हो, तब ही हम सच्चे मायनों में महिलाओं का सम्मान कर सकेंगे। उन्होंने कार्य क्रम में महिलाओं का खूब हौसला भी बढ़ाया कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों की मातृ शक्तियों ने लोक गीत,संगीत भक्तिमई प्रस्तुतियों सहित झुमेलो,चाँचडी,के साथ कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर आज के इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को सार्थक बनाया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न विधाओं में जुड़ी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।