लंगासू गांव में महिला दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कर्णप्रयाग ब्लॉक के लंगासू गांव में पहली बार महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।

 

भाजपा महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष अनिता डिमरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव की सभी महिलाओं ने पंचायत भवन में इकट्ठा होकर भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।और एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि लूंगासू गांव में महिला दिवस पर पहली बार मातृशक्ति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को भी जागरुक किया गया।

Next Post

अलविदा जागर लिख्वार बहादुर सिंह भंडारी, आपकी कमी सदैव खलेगी

अलविदा जागर लिख्वार, आपकी कमी सदैव खलेगी संजय कुंवर सीमांत जनपद चमोली के नौरख गांव पीपलकोटी के जागर लिख्वार बहादुर सिंह भंडारी के निधन की सूचना मिलने पर मन बेहद दुःखी है। 7 फरवरी 1960 को जन्में बहादुर सिंह भंडारी जीवनपर्यन्त सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे। लोग उन्हें जागर लिख्वार […]

You May Like