अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चमोली पुलिस ने किया योगाभ्यास

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : योग स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी योग है रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन गोपेश्वर सहित जनपद के सभी थाना चौकियों में किया गया योग शिविर का आयोजन।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम “ मानवता के लिए योग ” (Yoga For Humanity) पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में आज योग दिवस पर प्रात: 6 बजे से जनपद की पुलिस लाइन, श्री बदरीनाथ धाम परिसर, चौकी घांघरिया व अन्य सभी थाना चौकियों/कार्यालयों/शाखाओं में पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान योग के माध्यम से पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनमानस को अपने जीवन में योग अपना कर शारिरिक ब्याधियों से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास जैसे सूर्य नमस्कार,तितली आसन,ताड आसन,मयूर आसन,धनुष आसन,शीर्षासन,पद्मासन,अनलोम -विलोम,कपालभाति व अन्य आसन किये गये। योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना। आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें जिससे आपका जीवन सुन्दर व सरल होगा तथा पुलिस विभाग की संघर्षपूर्ण जिम्मेदारियों से लड़ने की ताकत मिलेगी तथा तन मजबूत व मन शान्त रहेगा।
आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम योग को दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से तन – मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे।

Next Post

योगः कर्मसु कौशलम् : विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन औली में नगर पालिका जोशीमठ ने मनाया इंटरनेशनल योग दिवस

जोशीमठ : योगः कर्मसु कौशलम् विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन औली में नगर पालिका जोशीमठ ने मनाया इंटरनेशनल योग दिवस रिपोर्ट,,संजय कुंवर औली सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में आठवां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आंठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता […]

You May Like