श्री बदरीनाथ धाम स्थित केदारेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक के बाद अन्नकूट चढ़ाया गया
संजय कुंवर
बदरीनाथ : श्रावण मास पूर्ण होने पर बदरी पुरी में विराजित भगवान श्री आदिकेदारेश्वर सहित आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद भगवान को अन्नकूट अर्पित किया जाता है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी ने भगवान आदिकेदारेश्वर, नंदी एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी को अन्नकूट भोग अर्पित किया। इसके पश्चात यज्ञ पूजन पूर्णाहुति के बाद भगवान आदि केदारेश्वर की आरती की गयी।
इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान वेदपाठी रविंद्र भट्ट, वेदाचार्य शशांक शेखर चमोली, मुकेश किमोठी,विकास सनवाल, एवं वेदवेदांग संस्कृत महाविद्यालय रूद्रप्रयाग के छात्र मौजूद रहे।