झारखंड में अंकिता की निर्मम हत्या के विरोध नगर में निकाला जुलूस, राष्ट्रपति से हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की – केएस असवाल

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग : विश्व हिंदू परिषद जिला कर्णप्रयाग में विहिप,बजरंगदल, योगी सेना,मातृशक्ति, एवं दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं कार्ययकर्ताओं ने झारखण्ड(दुमका)में हुये हिंदू बेटी अंकिता की विधर्मियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में मुख्यबाजार से तहसील तक एक विशाल जलूश निकाला गया। और कर्णप्रयाग के उपजिलाधिकारी के माद्यम से एक ज्ञापन सौंप कर देश के माननीय राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि अंकिता के हत्यारों को जल्दी से जल्दी फांसी देने की मांग की गई। साथ ही गौचर और कर्णप्रयाग में बढ़ती विधर्मियों की संख्या पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई। हर मंगलवार को थानांतर्गत कर्णप्रयाग में मीट और नाइयों की दुकाने बन्द रखने का आवाह्न किया गया। बिना लाइसेंस के कोई मीट, नाई और अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।जलूस अनिता के हत्यारों को फांसी दो,विधर्मियों शर्म करो और वंदेमातरम के नारों से सारा शहर गुंजायमान रहा।

आज जलूस में विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिन्तामणि सेमवाल ,विहिप कर्णप्रयाग जिले के अध्यक्ष प्रताप लूथरा,जिला उपाध्यक्ष श्री भाष्करानंद सेवमवाल व कोठियाल,जिला मंत्री श्री सतीश सेमवाल ,विहिप गौचर के अध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद खण्डूरी ,गौचर के सोसियल मीडिया प्रमुख श्री देवी प्रसाद ममगाईं ,कर्णप्रयाग नगर के अध्यक्ष श्री भाष्करानंद डिमरी ,बजरंगदल कर्णपयाग संयोजक अंकित गोयल ,सह-संयोजक श्री नवीन पुरोहित जी,नंदासेड के स-संयोजक श्री चौहान जी,बजरंगदल गौचर सह-संयोजक सौरभ कण्डारी व पवन कण्डारी(दादा ठाकुर)योगी सेना के संयोजक श्री रवि चौहान जी, बुटोला जी,भट्ट जी,व दुर्गा वाहिनी एंव मात्रिशक्ति की सभी मातायें एंव बहिने मौजूद रहे।

Next Post

ज्योर्तिमठ करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र : भट्ट

ज्योर्तिमठ करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र : भट्ट संजय कुंवर जोशीमठ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र प्रसाद भट्ट पहली बार प्राचीन ज्योर्तिमठ पहुंचे। उन्होंने कहा कि ज्योर्तिमठ करोड़ों सनातनीयों की आस्था का केंद्र है। उन्होंने ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से टेलीफोन पर बात की व […]

You May Like