ऊखीमठ : आंगनबाड़ी / सहायिका / मिनी कार्यकर्ती संगठन ने उपजिलाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर संगठन की विभिन्न मांगों पर अमल न होने पर 13 अगस्त को बाल विकास कार्यालय पर ताला बन्दी व घेराव करने की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आंगनबाड़ी व सहायक कार्यकर्ती द्वारा बी एल ओ के रूप में निर्वाचन आयोग का सहयोग कर्तव्यनिष्ठा से किया गया तथा उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि मानदेय में वृद्धि की जायेगी मगर आज तक हमें कोरे आश्वासन ही मिले हैं। उनका कहना है कि पिछले अक्टूबर माह से उन्हें मानदेय न मिलने से उनके सन्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है। उनका कहना है कि कई महीनों से उन्हें मोबाइल रिचार्ज, भवन किराया, टी एच आर और कुक्ड फूड तथा खाद्यान का बजट भी आवंटित नही हुआ है जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब तक सभी मदों का भुगतान खातों में नहीं आता है तो संगठन द्वारा पोषण ट्रैकर मैराकी ऐप, जन्म मुत्यु रिपोर्ट, एम पी आर बैठकों का बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते संगठन की मांगों पर अमल नही हुआ तो संगठन को आगामी 13 अगस्त को बाल विकास परियोजना कार्यालय रूद्रप्रयाग में तालाबंदी व सक्षम अधिकारी का घेराव करने के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी। ज्ञापन में उपासना सेमवाल, कुसुम सेमवाल, सुनीता भटट्, सविता राणा, अंजू चौहान, मीनाक्षी राणा, खुशी रावत के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
गडगू गाँव के प्राचीन मदमहेश्वर मन्दिर में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ पूर्णाहुति के साथ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Thu Aug 4 , 2022