नववर्ष पर अँधेरे में डूबी विंटर डेस्टिनेशन औली और पर्यटन नगरी जोशीमठ – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

औली: 2022 का आगाज अँधेरे में डूबी विंटर डेस्टिनेशन औली और पर्यटन नगरी जोशीमठ

इसे पर्यटन नगरी जोशीमठ और विंटर डिस्टिनेशन औली का दुर्भाग्य न कहें तो क्या कहें, नये साल 2022 के पहले दिन यहाँ न्यू ईयर मनाने के लिए 3000 पर्यटकों की आमद तो हुई लेकिन साल के पहले दिन ही जगह – जगह पर्यटक अँधेरे में इधर उधर भटकते दिखे। UP से दिल्ली तक बिजली आपूर्ति करने वाला पावर प्रोजेक्ट हब जोशीमठ क्षेत्र आज टंगणि के समीप फॉल्ट आने से घुप अंधेरे में डूबा हुआ है। जिसके चलते हिमक्रीड़ा केंद्र औली में होटलों, रिज़ॉर्ट,स्थानीय होम स्टे,टेंट कोलोनियों सहित जोशीमठ नगर में अँधेरा छाया हुआ है। जिसके कारण पर्यटकों को काफी दिक्कते हो रही है। UPCL सूत्रों की माने तो विद्युत लाईन पर कार्य प्रगति पर है कल दोपहर तक ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी।

Next Post

गौरसों बुग्याल में मिले पर्यटकों के शवों की हुई शिनाख्त - संजय कुंवर औली

औली : गौरसों बुग्याल में मिले 2 पर्यटकों के शवों की हुई शिनाख्त पर्यटन स्थली औली में 31st का जश्न मनाने आये दोनों पर्यटक जिनके शव शनिवार को औली से 4 किमी उपर बर्फ़ीले गौरसों बुग्याल से SDRF की रेस्क्यू टीम ने बरामद किये थे उनकी पहचान संजीव गुप्ता,उम्र 50 […]

You May Like