ऊखीमठ : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह एवं मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर का शुभारंभ ग्राम पंचायत घिमतोली के मोर सिंह नामक तोक से किया गया।
मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत जनपद में कुल 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है जिसमें विकासखंड अगस्त्यमुनि में 36, जखोली में 26 तथा विकासखंड ऊखीमठ में 13 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल संरक्षण की ओर की शुरूआत जनपद के घिमतोली से की गई। यहां निर्मित किए जाने वाले अमृत सरोवर की जल संग्रहण क्षमता 01 लाख लीटर से भी अधिक होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि इस योजना के अंतर्गत जलाशयों के निर्माण के साथ ही उनके संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को 15 अगस्त, 2022 तक सभी अमृत सरोवरों में पौधरोपण, चैकडैम व फैंसिंग करवाए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अगस्त्यमुनि की ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती विजया देवी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. बचन सिंह की पुत्र वधू शिवदेई देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट, ग्राम प्रधान घिमतोली बसंती देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।