पंच केदारों में द्वितीय व तृतीय केदार की उत्सव डोलियों के रवाना की तिथि वैशाखी पर्व पर होगी घोषित – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। पंच केदारों में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से हिमालय रवाना होने की तिथि वैशाखी पर्व पर पंचाग गणना के आधार पर देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित की जायेगी तथा इसी दिन भगवान बूढ़ा मदमहेश्वर का पुष्पक विमान श्रद्धालुओं को आशीष देगा। भगवान बूढ़ा मदमहेश्वर के पुष्पक विमान को सजाने के लिए देव स्थानम् बोर्ड तैयारियों में जुट गया है।

जानकारी देते हुए देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी एन पी जमलोकी ने बताया कि पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय रवाना होने की तिथि 14 अप्रैल को वैशाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि वैशाखी पर्व पर भगवान बूढ़ा मदमहेश्वर का पुष्पक विमान दोपहर बाद श्रद्धालुओं को आशीष देगा जिसकी तैयारियां जोरो पर है। उन्होंने बताया कि पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कूमठ से हिमालय रवाना होने की तिथि भी वैशाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी मक्कूमठ में घोषित की जायेगी।

Next Post

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नगरासू में सुनी जनसमस्याएं - लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

ऊखीमठ ! जिलाधिकारी मनुज गोयल ने रविवार को जनपद के अंतर्गत नगरासू में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने नगरासू पेयजल हेतु चार करोड़ चालीस लाख रुपए से निर्मित योजना सहित सिंचाई विभाग की नहर, नगरासू-सौड़ के लिए लिफ्ट योजना, रेलवे परियोजना में प्रभावितों सहित स्थानीय लोगों […]

You May Like