अमृत महोत्सव पर मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड के तहत चलाया जागरूक अभियान – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा गुप्तकाशी गढ़वाल क्षेत्र के सौजन्य से ब्लॉक सभागार में मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को अनेक जानकारियां दी गयी, जिसमें प्रधान संगठन के पदाधिकारियों व विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गुप्तकाशी के संचालक ब्रह्मा कुमारी शिवाली ने कहा कि सभी देशवासियों को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने के लिए सामूहिक पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्राचीन राजयोग जीवन शैली को अपनाकर आप सहज ही व्यसनों की गुलामी से मुक्त हो सकते हैं। ब्रह्मा कुमारी पूनम ने कहा कि राजयोग किसी व्यक्ति के मन को सकारात्मक दिशा में ले जाने वाली एक विधि है तथा राजयोग तत्व दर्शन का सार यही है कि आप अपने मन, बुद्धि, एवं संस्कारों के स्वयं नियन्ता हैं! ब्रह्मा कुमार नीतीश ने बताया कि प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सौजन्य से यह राष्ट्रीय अभियान वर्ष 2013 में शुरू हुआ था तथा अभी तक 25 राज्यों व दो केन्द्रशासित राज्य में अभियान चलाकर आम जनता को व्यसनों से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में इस अभियान का श्रीगणेश विगत वर्ष श्रीनगर से किया गया तथा केदार घाटी में यह अभियान एक माह तक चलेगा। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानों से युवाओं में बहुत जागरूकता आयेगी। संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि वर्तमान समय में लगभग 90 प्रतिशत युवा नशा करते है इसलिए सरकारों व विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी इस प्रकार के जागरूक अभियान चलाने की आवश्यकता है! सचिव विजयपाल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी इस प्रकार के अभियान चलाने की सख्त जरूरत है। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि नशीली पदार्थों का सेवन हमारी भावी पीढ़ी को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है इसलिए सभी को जागरूक होनी की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रधान महावीर सिंह नेगी, दिव्या देवी, प्रियंका राणा, आशा सती, अनीता देवी, प्रमिला देवी, शान्ता रावत, गुडडी राणा, कुवर सिंह बजवाल, त्रिलोक रावत, बीरेन्द्र राणा, प्रदीप राणा, सुदर्शन राणा, देवेन्द्र पंवार, हुक्म सिंह फर्स्वाण, गजपाल राणा सहित विभिन्न गांवों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Post

जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर छह माह से लंबित वादों का निस्तारण के दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक बैठक ली। बैठक में वाणिज्य कर, स्टांप तथा निबंधन, आबकारी, परिवहन कर, वन, खनन, भू-राजस्व, रेवन्यू पुलिस, फौजदारी, शमन आदि मामलों के साथ-साथ तहसील स्तर से प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी एसडीएम कोर्ट […]

You May Like