बदरीनाथ धाम में बारिश के बीच श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, कल सुबह छह बजे खुलेंगे धाम के कपाट

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम के साथ जिले में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह 

संजय कुंवर

बदरीनाथ : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में आज सुबह से मौसम ने करवट बदली है, जिसके चलते निचले इलाकों में कोहरे के साथ सुबह से रुक – रुक कर बारिश हो रही है। वहीं चमोली जनपद में भी दोपहर बाद झमाझम बारिश हो रही है, जिला मुख्यालय से लेकर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में बारिश की फुहारें गिरने से मौसम सर्द बन गया है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद जहां जिला प्रशासन भी अलर्ट है वहीं भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ जी के कपाट कल प्रातः काल 6 बजे खुलने हैं श्रद्धालु लगातार बदरी पुरी की ओर रुख कर रहे हैं, हालांकि बदरीनाथ धाम में दिन तक मौसम खुशनुमा नजर आया, देर शाम को धाम में बादलों ने डेरा डाला है बावजूद इसके ऑरेंज अलर्ट पर श्री हरि नारायण भगवान के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा और आस्था भारी नजर आ रही है। श्रद्धालु बदरी पुरी में जय बदरी विशाल के जयकारे के साथ ही पुष्पों से सुसज्जित श्री बदरी विशाल जी के मंदिर के सिंह द्वार की अद्भुत छटा देख मंत्र मुग्ध हो रहे हैं,आसपास की श्वेत धवल हिम शिखरों के प्राकृतिक सुन्दरता का दीदार करते नजर आ रहे हैं।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ धाम में भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुले, धाम में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

श्री केदारनाथ धाम में भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट खुले,कपाट खुलने के बाद दूसरे दिन दोपहर तक चालीस हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन लक्ष्मण नेगी केदारनाथ : श्री केदारनाथ धाम के रक्षक भकुंट भैरवनाथ के कपाट आज अपराह्न विधि विधान पूजा अर्चना पश्चात खुल गये है। बीते कल […]

You May Like