केएस असवाल
भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
जूनियर वर्ग में अमन आर्य व सीनियर वर्ग में तनुज सजवाण रहे विद्यालय में प्रथम
गौचर : भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर चमोली की वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहने पर अभिभावकों द्वारा प्रधानाचार्य सहित विद्यालय स्टाफ के प्रति प्रशंसा वक्त की।
विद्यालय में हुए समारोह के दौरान गृह परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विपुल रावत ने की। जूनियर वर्ग में कक्षा 8 से नमन आर्य ने 93 . 2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से तनुज सजवाण ने 95 . 8 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से वहिन अंजली ने 88 . 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी, आदिती ने 79 . 25 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व आरव चौधरी ने 74. 35 अंक के साथ तृतीय श्रेणी में रही। कक्षा 7 की भानवी ने 89. 2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी, श्रृजुल ने 88 . 9 % अंक के साथ द्वितीय व अमित ने 88 . 2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय श्रेणी प्राप्त की। कक्षा 8 से भय्या नमन आर्य ने 93 . 3 % अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी, आरव सेमवाल ने 92 . 95 % अंक के साथ द्वितीय व रिद्धि खाली ने 90 . 8 अंक प्राप्त कर तृतीय श्रेणी प्राप्त किया। कक्षा 9 में भैय्या तनुज सजवाण ने 95 . 8 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रितिका नेगी ने 94 . 3 % के साथ द्वितीय व निकिता ने 80 . 3 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 11 वीं से अनुराग ने 85 . 8 अंक के साथ प्रथम, स्नेहा ने 84 . 8 % व आयुष बहुगुणा ने 81 . 3 % अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शंकर महावीर के मंच संचालन में अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति की मौजूदगी में हुये समारोह में विद्यालय के प्रबंधक कमलकांत कांडपाल अध्यक्ष विपुल रावत प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी, जयकृत बिष्ट द्वारा सर्वोच्च स्थान पर रहे सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।