कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के समीप आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पिंडर नदी मे गिर गई। वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
देर रात्रि को 32 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम डांगतोली नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग जा रहा था। बताया गया कि मौणा छिड़ा में भैरव मंदिर के समीप उसकी आल्टो कार संतुलन खोकर पिंडर नदी में जा गिरी। लेकिन चालक किसी तरह बाहर छिटककर घायल हो गया। मंगलवार सुबह सीमा सड़क संगठन के श्रमिक यहां पर कार्य करने गए तो उन्हें पिंडर नदी के में दुर्घटनाग्रस्त कार दिखी। जिसकी सूचना उनके द्वारा चौकी प्रभारी नारायणबगड़ को दी गई। चौकी प्रभारी नवीन नेगी के बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।