28 अक्टूबर से शुरू पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव की सभी तैयारियां संपन्न, लोगों में भारी उत्साह – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। गुरूवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। सभी व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान रंग रोगंन से सजाने शुरू कर दिये हैं। महोत्सव समिति के सयुंक्त प्रयासों मेला स्थल व चोपता मुख्य बाजार को अनेक प्रकार के पुष्पों से सजाया गया है। जानकारी देते हुए महोत्सव संयोजक / जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता बर्त्वाल ने बताया कि 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, इसलिए इस वर्ष महोत्सव के आयोजन को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है।

महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विद्यालयों, महिला मंगल दलो, युवक मंगल दलों के सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी तथा शेष दिनों में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध गायक हेमा नेगी करासी, साहब सिंह रमोला, आकांक्षा रमोला के सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी! महोत्सव सचिव महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों व सामाजिक संगठनों के साथ स्थानीय लोक कलाकारों को निमन्त्रण दिया गया है! महोत्सव उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा ने बताया कि पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव का शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों द्वारा झाकियां प्रस्तुत की जायेंगी। व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल ने बताया कि पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से स्थानीय व्यापारियों में भारी उत्साह बना हुआ है। महोत्सव कोषाध्यक्ष दीप राणा पांच दिवसीय तल्ला नागपुर के आयोजन से घिमतोली, खडपतियाखाल, चोपता, दुर्गाधार, मयकोटी, सतेराखाल सहित सभी हिल स्टेशनों पर रौनक लौटने शुरू हो गई है।

Next Post

देवभूमि रामलीला कमेटी द्वारा कड़ाके की ठंड के बावजूद भव्य रामलीला महायज्ञ का आयोजन - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

देवभूमि रामलीला कमेटी देवग्राम गीरा बांसा द्वारा आयोजित श्रीराम लीला महायज्ञ के चौथे दिन सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। सीता स्वयंवर के मुख्य अतिथि हरीश परमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ, अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ, लक्ष्मण सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान पैनी, मिकंल देवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। […]

You May Like