आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाने के सभी प्रयास किए जाएंगे : डीएम चमोली

Team PahadRaftar

चमोली जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रेस से रूबरू हुए। इस मौके पर प्रेस प्रतिनिधियों से परिचित होते हुए जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से चमोली जनपद बेहद संवेदनशील जोन में है इसलिए आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कोविड की दूसरी लहर के कारण कई लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। ऐसे लोगों की आजीविका संबर्धन के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों को त्वरित गति से संचालित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अलावा जो भी अपेक्षाएं एवं आकांक्षाएं होगीं, सबके सहयोग से उन्हें पूरा किया जाएगा।

Next Post

हथकरघा प्रदर्शनी का एसडीएम कुमकुम जोशी ने किया उद्घाटन - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : जनमैत्री संस्था की लोकल फॉर वोकल उत्पादों की दो दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने किया। लोकल फॉर वोकल थीम को लेकर स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों और FPO द्वारा तैयार उत्पादों को स्थानीय विपणन बाजार देनें के उद्देश्य से जन मैत्री संस्था द्वारा […]

You May Like