अलकनंदा नदी में कूड़ा डालने पर गौचर पालिका पर मुकदमा दर्ज – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गौचर के निकट ऋषिकेश कर्णप्रयाग राजमार्ग के खड्ड साइड में नगर पालिका के कूड़ा वाहन द्वारा अलकनंदा नदी में कूड़ा करकट डाला जा रहा था जिला प्रशासन के निर्देशन पर राजस्व विभाग व लोनिवि द्वारा सयुक्त निरीक्षण करते हुए पाया कि
कूड़ा डम्पिंग स्थल पर वेस्ट के नदी में गिरने से नगर पालिका द्वारा निर्मित दीवार टूटी हुई है।

 

जिससे कूड़ा कचरा नदी में गिर रहा है और अलकनंदा नदी का जल दूषित हो रहा है। जमा कूड़ा कचरा गन्दगी व दुर्गंध फैला रहा है। इसके लिए प्रथम दृष्टाया अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका गौचर जिम्मेदार नजर आते हैं। उनके द्वारा कूड़ा निस्तारण का समुचित प्रबंध किये बिना कूड़ा कचरा सीधे नदी में फेंका जा रहा था जिससे उनका यह कृत्य गंदगी,दुर्गंध व संक्रमण फैलाना, जल को प्रदूषित करना तथा लोक न्यूसेंस के साथ-साथ वायु प्रदूषण से संबंधित अपराध भी है। विभिन्न अपराधों के लिए दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

Next Post

विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण उत्सव संपन्न - संजय कुंवर जोशीमठ

सलूड : एनटीपीसी तपोवन के सहयोग से पैनखंडा का विश्व सांस्कृतिक धरोहर उत्सव “रम्माण” सम्पन्न संजय कुंवर सलूड जोशीमठ एनटीपीसी तपोवन ने सांस्कृतिक अखंडता को बढ़ावा देने के उद्देश्य हेतु उत्तराखंड के सलूड–डूंगरा के जुड़वा गांवों में आयोजित विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण उत्सव 2022 में अपना सहयोग प्रदान किया बता […]

You May Like