अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का त्रैवार्षिक अधिवेशन हरदोई के अल्लीपुर में होगा सम्पन्न

Team PahadRaftar

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का त्रैवार्षिक अधिवेशन हरदोई के अल्लीपुर में होगा सम्पन्न

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का त्रैवार्षिक अधिवेशन 25 व 26 दिसम्बर को अल्लीपुर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में सम्पन्न होगा।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद् 1964 से लेकर अब तक लगातार हिन्दी साहित्य के लिए काम करने वाला संगठन है। कार्यक्रम संयोजक डॉ शीषेंदु सुशील ने बताया कि इस अधिवेशन में देश व विदेश से लगभग एक हजार से भी अधिक साहित्यकार भाग लेंगे।साथ ही कन्नड़ के प्रसिद्ध साहित्यकार भैरप्पा व उनके समकक्ष साहित्यकार भी भाग लेंगे।
सूचना पत्र के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन 25 तारीख को ठीक 11बजे प्रात: किया जायेगा।सत्रानुसार प्रदेश/प्रान्त बैठक के साथ – साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन सम्पन्न कराया जायेगा। दूसरे दिवस के कार्यक्रम में संगोष्ठी , सम्मान तथा पुरुस्कार, केन्द्र एवं प्रान्तों के उल्लेखनीय कार्यों की प्रदर्शनी, पुस्तक व समाचार पत्रों के कतरनों की प्रदर्शनी आदि का कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से सम्पन्न होगा।प्रदेश महामंत्री पवन,जिला अध्यक्ष डॉ बी.एस पाण्डेय, डॉ एन.सी शुक्ला, उपाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र वर्मा, सदस्य गिरीश चन्द्र वाजपेयी आदि ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
इस अधिवेशन में रुद्रपुर से प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड सुनील पाठक भी शिरकत करेंगे। जिला अध्यक्ष शशि देवली , जिला संयोजक हिमांशु थपलियाल तथा वरिष्ठ साहित्यकार शम्भु प्रसाद भट्ट ‘स्नेहिल’भी इस महाआयोजन को लेकर अति उत्साहित हैं।

Next Post

गुड़ न्यूज : शशांक बिष्ट का हुआ एनडीए में चयन

शशांक बिष्ट का हुआ एनडीए में चयन हो अगर जिगर में जोश,मंजिल की तड़प, तो हौंसला कहां कम हो। उड़ान आसमानों में भरनी हो जिसे तो तूफानों में भी कहां दम हो।। पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के पिछले वर्ष के पास आउट छात्र शशांक बिष्ट का एनडीए में चयन हुआ […]

You May Like