सरकार द्वारा चमोली जनपद में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद दौरे के तुरंत बाद एयर एंबुलेंस सेवा प्रारंभ होने से राहत मिलने की उम्मीद है। पहले दिन जिला चिकित्सालय में भर्ती तीन गंभीर घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन हास्पिटल देहरादून रवाना किया गया। भाजपा नेताओं ने पुलिस मैदान में हरी झंडी दिखाकर एयर एंबुलेंस को रवाना किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद में आई आपदा की समीक्षा के दौरान एयर एंबुलेंस के शुभारंभ की घोषणा की थी। बैठक में बताया गया कि बीती रात्रि को दशोली विकासखंड के मैठाणा गांव में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर आग लगने एक ही परिवार के छह सदस्य जल गए थे। इनमें से तीन की हालत गंभीर थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयर एंबुलेंस की घोषणा के तुरंत बाद सरकार की ओर से गोपेश्वर हेलीकाप्टर भेजा गया। पुलिस मैदान में उप जिलाधिकारी चमोली रविंद्र कुमार जुआंठा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शिव प्रसाद कुड़ियाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, भाजपा मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत, महिला मोर्चा की अध्यक्ष चंद्रकला तिवाड़ी, दायित्वधारी पुष्पा पासवान आदि ने हरी झंडी दिखाकर एयर एंबुलेंस को रवाना किया। बताया गया कि आपदा या अन्य कारणों से जो भी व्यक्ति 30 प्रतिशत से अधिक घायल होगा उसे एयर एंबुलेंस से सीधे कोरोनोशन हास्पिटल देहरादून तक ले जाया जाएगा। देहरादून में अस्पताल तक पहुंचाने के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी।