उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चमोली प्रशासन ने किया अलर्ट जारी – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

मौसम विभाग द्वारा 16 अक्टूबर को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 एवं 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, यूएस नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौडी देहरादून तथा हरिद्वार जनपदों के अनेक स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों पर तीव्र गर्जना व आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि और 70-80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झक्कड आने की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आईआरएस के समस्त अधिकारियों को सर्तकता का उच्च स्तर बनाये रखने, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने, नदी नालों के जल स्तर पर निगरानी रखनेे, मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों, चौकी, थानों को आपदा संबधी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। तहसील कन्ट्रोल रूम को एक्टिव रखते हुए प्रत्येक घंटे वर्षा एवं आपदा संबधी सूचना जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से भी अपील की है कि वे सर्तकता का उच्च स्तर बनाए रखे।

Next Post

जिलाधिकारी ने चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के यात्रा पड़ावों का किया निरीक्षण, आगे के लिए पैदल मार्गों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

चतुर्थ केदार रूद्रनाथ धाम की बेहतर यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सगर से रूद्रनाथ तक पैदल यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अगले वर्ष यात्रा शुरू होने से पहले विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर साल […]

You May Like