उर्गमघाटी के ग्रामीणों के बाद अब पर्यटकों ने भी सरकार से खस्ताहाल मोटर मार्ग की सुध लेने की अपील की – संजय कुंवर उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

पर्यटन सर्किट से जुड़े कल्पेश्वर धाम की बदहाल सड़क से कैसे बढ़ेगा तीर्थाटन व पर्यटन

पंच केदार में प्रमुख और उर्गमघाटी स्थित कल्पेश्वर धाम को जोड़ने वाली 16 किलोमीटर की महत्वपूर्ण सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित की गई है।

 

इस सड़क की हालत एक किमी से 5 किमी तक बहुत ही दयनीय बनी हुई है। यहाँ 12 किलोमीटर सड़क 12 से अधिक जगहों पर क्षतिग्रस्त है।प्रदेश सरकर के पर्यटन विभाग द्वारा इस क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। बाकी सड़क बदहाल हो कोई फर्क नही पड़ता।

सरकार को दिल्ली से कल्पेश्वर धाम तीर्थाटन हेतु पहुँचे यात्रियों की मुंह से उनकी जुबानी सुने इस मोटर मार्ग की स्थिति के बाबत।इस मोटर रोड की हालत को देखते हुए कई बार जोशीमठ चमोली के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट एवं जिलाधिकारी चमोली उत्तराखंड शासन सभी से सड़क सुदृढ़ीकरण की मांग की जाती रही है। किंतु कई बार नेता और अधिकारी लोगों को कोरी आश्वासन देकर सड़क की हालत को बदलना ही नहीं चाहते हैं। जिसका खामियाजा उर्गम्घाटी के पर्यटन स्वरोजगार होम स्टे,धार्मिक पर्यटन,तीर्थाटन, से जुड़े कारोबारियों और देशी विदेशी पर्यटकों और पथारोहियों को भुगतना पड़ रहा है।

Next Post

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विधायक मनोज रावत ने बांटे खेल किट - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! ग्रामीण क्षेत्रों में हर खेल को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे जिससे नौनिहालों की रूचि खेलों के प्रति जागृत हो सके! यह बात केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने ब्लॉक सभागार में विधायक निधि से नगर क्षेत्र के चारों वार्डों की 10 टीमों को विभिन्न खेलों […]

You May Like