जोशीमठ : चमोली हादसे के बाद अब जोशीमठ में विद्युत विभाग द्वारा जंक लगे पोलों को बदलने का कार्य किया शुरू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर, जोशीमठ

चमोली करंट हादसे के बाद अब यूपीसीएल विभाग सजग हो गया है, जोशीमठ विद्युत विभाग द्वारा अब नगर क्षेत्र के पुराने डेंजर जॉन के एलटी विद्युत पोल बदलने की कयावदें तेज कर दी है ताकि चमोली हादसे जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

इस बाबत आज से यूपीसीएल जोशीमठ के विद्युत कर्मियों और पालिका प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चला कर जंक लगे आम जन मानस के लिए खतरा बने डेमेज हुए एलटी पोलों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जोशीमठ मुख्य बाजार में आज से यह अभियान शुरू हो गया है, उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड जोशीमठ के निर्देशन में यूपीसीएल जोशीमठ के कार्मिकों द्वारा युद्ध स्तर पर एलटी पोल बदलने की कार्य वाही शुरू कर दी है। जिसके तहत सुरक्षा की दृष्टि से आज शाम तक नगर क्षेत्र की विद्युत व आपूर्ति और यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई है। जो आज शाम तक सुचारू हो जाएगी।

Next Post

गौचर : मणिपुर की घटना पर महिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का किया पुतला दहन, दोषियों को मिले फांसी की सजा

केएस असवाल गौचर : मणिपुर की घटना से मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों में आक्रोश बना हुआ है। महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना पर महिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। […]

You May Like