सीमांत की चोटियों पर बर्फबारी के बाद अब मौसम हुआ खुशगवार, औली में पर्यटकों ने बर्फ का लिया आनंद – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सूबे के आखिरी पर्यटन नगर जोशीमठ में मौसम हुआ खुशगवार,सुबह से ही गुनगुनी खिली धूप से चमक रही है सीमांत की सफेद बर्फ से ढकी ऊँची हाथी,घोड़ा,पालकी,बरमल, नीलगिरी, देव वन,विधान,एरा टॉप, ऋषि पहाड़, चिनाप की पर्वत चोटियाँ। सोमवार को क्षेत्र की हिमक्रीड़ा स्थली औली सहित गोरसों, खुलारा,कुआरी पास,बंशी नारायण,बदरीनाथ,भविष्य बदरी,ऋषिकुंड,द्रोणागिरी,नीति घाटी,में बर्फबारी के बाद आज मौसम खुशमिजाज हो गया है।

क्षेत्र में दिन भर धूप खिली रहने से तापमान में बदलाव आया तो सूर्याअस्त होने तक सर्दी का सितम भी कुछ कम रहा। आज सुबह से ही शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में पर्यटक रोपवे की सैर का लुफ्त लेते हुए औली गोरसों गुलिंग खुलारा कैम्प में बर्फ में स्नो फन केम्पिंग का आनंद लेते दिखे। वहीं निचले इलाकों में हुई बारिश के बाद आज धूप खिलने से शीतलहर का प्रकोप भी कम हुआ है।

Next Post

बर्फबारी के बाद वन्यजीव तस्करों की सक्रियता बढ़ी ! - संजय कुंवर जोशीमठ

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में बर्फबारी के बाद वन्य जीव तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। यह इलाका कस्तूरी मृग, काला भालू के अंगों की तस्करी के लिए विख्यात है। खासकर नेपाली मूल के लोग कई बार इस क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में पकड़े जा चुके […]

You May Like