लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत करोखी के दुर्गा नगर ( रोडू ) में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ पंचाग पूजन, हनुमान ध्वज स्थापना व वेद ऋचाओं के साथ शुरू हो गया है। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सहित तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् के पैतृक गांव करोखी दुर्गा नगर में स्व0 कस्तूरी देवी, स्व0 वैद्य चैत राम भटट्, स्व0 सरस्वती देवी, स्व0 रामेश्वर प्रसाद भटट् की पुण्य स्मृति में परिजनों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर कथावाचक डा0 रमेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि आत्म शक्ति प्राप्त होना ही मानव जीवन की सबसे बड़ी सफलता है, भक्ति, ज्ञान व आत्म शक्ति के बल पर जो मनुष्य हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर लेता वह सदैव समाज में पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सफलता के मुख्य तीन आधार हैं, पहला भक्ति, दूसरा ज्ञान और तीसरा आत्म शक्ति।
ये तीनों एक दूसरे के पूरक हैं। कथावाचक डा0 रमेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि जो मनुष्य श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का निस्वार्थ भाव से कथा श्रवण करता है उसे बुद्धि, तेज, आयु, सम्पत्ति, सुख,यश, पुत्र, पौत्रादि, मुक्ति तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा वह मनुष्य जन्म मरण के बन्धन से छुटकारा पा लेता है। उन्होंने कहा कि पितरों के मोक्ष के लिए श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ श्रेष्ठ माना गया है। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में भानु सेमवाल व अंकित केमनी द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में आचार्य दिनेश चन्द्र मैठाणी,सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, अखिलेश चन्द्र मैठाणी, गुंजन प्रसाद भटट्, रमेश चन्द्र डिमरी व गुणानन्द भटट् की वेद ऋचाओं से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है! इस मौके पर पूर्व चीफ फार्मसस्टि विशाम्बर दत्त भटट्, देवी प्रसाद भटट्, मोहन प्रसाद भटट्, उतिमानन्द भटट्, राजेन्द्र प्रसाद भटट्, मित्रानन्द भटट् मगनानन्द भटट्, सदानन्द भटट्, विष्णुदत्त नौटियाल, दीपक भटट्, गंगाधर भटट् , आशीष भटट्, खीमानन्द भटट्, अभिनव भटट्, अमित भटट् , योगेश पन्त, मायाराम कोठारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, भाजपा ऊखीमठ मण्डल अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद भटट्, महामंत्री दलवीर सिंह नेगी, वेद प्रकाश जमलोकी ,शान्ता,सीता देवी, रेखा देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।