सूबे के चारधाम पंच केदार क्षेत्र में और पहाड़ी पर्यटन स्थलों में तीर्थांटन चारधाम यात्रा सीजन समाप्त होने के बाद अब शीतकालीन पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। एक बार फिर से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों सहित होटल होम स्टे कारोबारियों को विंटर सीजन पर बढ़िया कारोबार की उम्मीद टिकी हुई है।
सूबे की एकमात्र विंटर डेस्टिनेशन औली सहित गोरसों, एतिहासिक लॉर्ड कर्ज़न ट्रैक रूट पर सैलानियों और पथारोहियों की आमद बढ़ने लगी है, तो पर्यटक जोशीमठ औली रज्जु मार्ग से भी हिमालयी श्वेत धवल चोटियों का दीदार करने औली पहुँच रहे हैं। यहाँ पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने सहित 360 डिग्री के गढ़वाल हिमालयी हिमशिखरो के दुर्लभ प्राकृतिक नजारों और प्रकृति पर्यटन कैम्पिंग का आनंद लेने पहुँच रहे हैं और इन वादियों को देख प्रफुल्लित हो रहे हैं।
स्स्नो लाईन एडवेंचर के जरिए कोलकोता से ट्रैक करने कुआरी पास पहुँचे 5 सदस्यीय बंगाली पथारोही दल के सुमित कुमार कहते है की उनका सपना था यहाँ आना जो आज पूरा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन कारोबार के धीरे-धीरे बढ़ने से स्थानीय होम स्टे संचालकों और पर्यटन कारोबारी को भी बढ़िया रोजगार मिलने की आस बढ़ी है।