संजय कुँवर जोशीमठ
सूबे के आखिरी सीमांत सरहदी प्रखण्ड जोशीमठ में आखिरकार 4 दिनों से बरस रही आसमानी आफत के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चला है। क्षेत्र के कल्प घाटी,चिनाप वेली, लोकपाल घाटी सहित नीति माणा घाटी में सुबह से ही खिली धूप के साथ ताजे बर्फ से चमकते पहाडों का मनोरम और लुभावना दृश्य कुछ इस तरह से दिखाई दिया है।
मौसम के इस बदले मिजाज से नगर और ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर से दिनचर्या की चहल पहल लौटने लगी है। वहीं चटक धूप खिलने से लम्बे समय बाद सीमांत के ग्रामीण भी अपने खेत खलिहानों में काम करते नजर आये। हालाँकि क्षेत्र के ऋषि गंगा घाटी के रैंणी में मलारी बोर्डर रोड आज आठवें दिन भी बाधित है।