दशोली ब्लॉक के दूरस्थ पंचायत स्यूंण के युवाओं ने पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

विश्व पर्यावरण दिवस पर नवयुवक दल स्यूंण द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर दशोली ब्लॉक के अंतिम ग्राम पंचायत स्यूंण में नव युवक मंगल दल द्वारा गाँव के गलियों, रास्तों,मंदिर, जल स्रोतों व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया।

कोरोना महामारी को देखते हुए बिलीचिंग व सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अरुण राणा, उपाध्यक्ष धीरज राणा, प्रमुख मीडिया प्रभारी हेमंत रावत, हिमांशु, मोहित, अतुल ,नवीन, जय प्रकाश, सुमंत, नीरज का विशेष सहयोग रहा।

Next Post

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा मदमहेश्वर धाम में जल मोड़ नाली निर्माण की कवायद शुरू, धाम में ब्रह्म वाटिका निर्माण पर भी विचार ! - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा मदमहेश्वर धाम में जल मोड़ नाली निर्माण के साथ ही बुग्यालों में हो रहे भूस्खलन की रोकथाम की कवायद शुरू कर दी गयी है तथा भविष्य में विभाग द्वारा मदमहेश्वर धाम में ब्रह्म वाटिका के निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है जिससे भगवान […]

You May Like