अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, तुंगनाथ धाम सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई शुरू – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : तुंगनाथ धाम सहित रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर हो रहे अतिक्रमण के प्रति तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। तहसील प्रशासन ने बिना अनुमति के निर्माणाधीन अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है तथा आने वाले दिनों में अन्य मोटर मार्गों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार तहसील प्रशासन द्वारा तुंगनाथ धाम में आकाश कुण्ड के निकट दो स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को धवस्त कर निर्माण में प्रयोग की जा रही सामाग्री को अपने कब्जे में ले ली गयी है तथा रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर गिवाडी गाँव के निकट भी दो स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाकर निर्माण में प्रयोग की गयी सामाग्री को अपने कब्जे में लेने के बाद अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी गयी की यदि भविष्य में दुबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया तो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत ने बताया कि आने वाले दिनों में रुद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे सहित सभी बांच मोटर मार्गों पर सर्वे किया जायेगा तथा जिस भी जगह पर बिना अनुमति के अवैध अतिक्रमण होगा उसे ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। वहीं पुर्व में वन विभाग द्वारा तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय करने वाले 51 व्यापारियों को नोटिस थमाने से व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है तथा व्यापारियों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। इस मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, एस डी आर एफ, डी डी आर एफ व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

Next Post

जीएमवीएन कर्मचारियों ने नियमतीकरण व पदोन्नति की मांग को लेकर किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ: नियमितीकरण और पदोन्नति की मांग को लेकर जीएमवीएन कर्मियों का सांकेतिक धरना कार्य बहिष्कार पर्यटन,तीर्थाटन व होटल व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रज उत्तराखंड के सरकारी प्रतिष्ठान जीएमवीएन और केएमवीएन कुमाऊ मण्डल विकास निगम कार्मिक संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नियमितीकरण और पदोन्नति की मांग को लेकर […]

You May Like