त्यौहारी सीजन पर प्रशासन ने मारा छापा, 12 को दिया नोटिस – केएस असवाल थराली

Team PahadRaftar

त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर बाजारों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खॉं ने बताया कि 30 अक्टूबर को बगोली, नारायणबगड, मींग गधेरा, कुलसारी एवं थराली बाजार स्थित किराना, मिठाई, होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि तीन दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 12 दुकानों में फूड सामग्री विक्रय का लाइसेंस न मिलने पर नोटिस जारी किया गया। संबधित दुकानदारों को स्पष्टीकरण सहित एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस उपलब्ध कराने को कहा गया।

नारायबगड़ में एक मिठाई की दुकान से गुलाब जामुन का खाद्य नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर कारवाई की जाएगी। दुकानों के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को त्यौहारों के मध्येनजर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री विक्रय करने, प्रतिष्ठानों में सफाई रखने, दुकानों में कार्यरत कार्मिकों का चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही समस्त कार्मिकों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही बताया गया कि बिना लाइसेन्स खाद्य साम्रगी बेचने पर 6 माह की सजा व 2 लाख तक का आर्थिक दण्ड लगाया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खां, थराली तहसीलदार रविशाह, राजस्व निरीक्षक श्री पांडेय, पुलिस विभाग से नवीन नेगी एवं अन्य कार्मिक शामिल थे।

Next Post

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया - पहाड़ रफ्तार

देश के पहले गृहमंत्री ‘लौहपुरूष‘ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयन्ती पूरे जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनायी गई। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सहित तहसील व विकासखण्ड स्तर पर भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए […]

You May Like