प्रशासन अलर्ट : डीएम चमोली ने राहत शिविरों में पहुंचकर प्रभावितों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली, हर संभव मदद का दिया भरोसा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित राहत शिविरों में रहने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना रात्रि में स्वयं राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। कहीं पर कोई आवश्यकता है तो उसको तत्काल बहाल किया जा रह है। प्रभावित परिवार प्रशासन की इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की आजीविका से लेकर रहने खाने में हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने सभी राहत शिविरों मे हेल्प लाईन नंबर चस्पा कराने के साथ ही प्रभावित लोगों तक हर प्रकार से मदद पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कहा कि कहीं पर कोई भी आवश्यकता हो बताएं। किसी भी चीज की कमी नही होने दी जाएगी। जिला प्रशासन ने राहत शिविरों मे कूक्ड फूड से लेकर प्रभावित लोगों एवं जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई है।

Next Post

जोशीमठ आपदा प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर सीएमओ चमोली डॉ शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम चेकअप में जुटी - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ, आपदा अपडेट जोशीमठ भू धंसाव पीड़ित परिवारों के लिए प्रशासन की और से सीएमओ चमोली डा,राजीव शर्मा के दिशा निर्देश पर चिकित्सा टीम 24 घंटे की स्वास्थ्य सुविधा सहित मेडिकल चेकअप और दवा वितरण की हर संभव मदद कर रही है। वहीं अब तक इस आपदा में […]

You May Like