अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा लंबे समय से अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है। अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए शासन प्रशासन से मांग की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कालेज गडोरा में प्रधानाचार्य सहित राजनीतिक शास्त्र, भूगोल व हिन्दी का अध्यापक ने होने से पठन – पाठन प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग से विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई। लेकिन आज तक विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार से क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो उन्हें आमरण अनशन जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्रमिक अनशन के दूसरे दिन अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनिल जोशी, सतेंद्र नेगी, सुदर्शन राणा, हरीश पुरोहित, कुलदीप सिंह नेगी, नवीन वैष्णव व गंगा सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।