प्रधानाचार्य व अध्यापकों की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा लंबे समय से अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है। अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए शासन प्रशासन से मांग की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कालेज गडोरा में प्रधानाचार्य सहित राजनीतिक शास्त्र, भूगोल व हिन्दी का अध्यापक ने होने से पठन – पाठन प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग से विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई। लेकिन आज तक विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार से क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो उन्हें आमरण अनशन जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्रमिक अनशन के दूसरे दिन अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनिल जोशी, सतेंद्र नेगी, सुदर्शन राणा, हरीश पुरोहित, कुलदीप सिंह नेगी, नवीन वैष्णव व गंगा सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्य सचिव ने बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा - संजय कुंवर

चमोली : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने मंगलवार को हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। हेमकुंड साहिब में इमरजेंसी रेस्क्यू कार्यों के लिए नव निर्मित हैलीपेड, ट्रैक रेलिंग, सुलभ शौचालय व […]

You May Like