जोशीमठ व पोखरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, अब जिले में बड़े अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की आस

Team PahadRaftar

पोखरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा ,जोशीमठ में भी अतिक्रमण चिन्हित कर जारी किए गए नोटिस, अब जिले में बड़े अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की आस 

चमोली : जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसील प्रशासन एवं विभागों द्वारा सरकारी भूमि पर से नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है। सरकारी एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण के खिलाफ पोखरी तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी संतोष पांडेय ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित 10 अतिक्रमण में से 9 स्थानों पर अतिक्रमण हटा दिए गए है। जबकि एक स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गतिमान है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र कब्जा हटाने को कहा गया है।

वहीं जोशीमठ में भी तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी कर दिए है। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि जोशीमठ के रविग्राम क्षेत्र में सात स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले इन सभी लोगों को निर्धारित अवधि में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सरकारी भूमि से नियमानुसार शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Next Post

कर्णप्रयाग में सफाई के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान

केएस असवाल कर्णप्रयाग : राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभागार कर्णप्रयाग में व्यापार मण्डल, स्वयं समूहों के साथ बैठक कर उन्हें गीले – सूखे कूड़े को अलग रखने तथा […]

You May Like