“आया रंगों का त्योहार””
#################
आया रंगों का त्योहार,
लाल ,पीला और गुलाल,
मिलकर मनाएं बारम्बार,
आया रंगों का त्योहार।
रंग- रंगीले सबके चेहरे,
खुशियों से भरे रंगीले चेहरे,
पास है सबके पिचकारी की भरमार,
आया रंगो का त्यौहार।
होली के गीत सब गाएं,
शत्रु को भी गले लगाएं,
यह है खुशियों की बौछार,
आया रंगों का त्योहार।
गली-गली में बाजे ढोल,
एक दूजे से बोलें मीठे बोल,
सुहाना मौसम है रंगीली बहार,
आया रंगों का त्योहार।
मन में भर देते नई उमंग,
नफरत मिटा देते हैं ये रंग,
रंगों की खुशियों से सजा दरबार,
आया रंगों का त्योहार।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
नीलम डिमरी
गोपेश्वर,,,चमोली
उत्तराखंड