आपदा प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने बांटे तिरपाल

Team PahadRaftar

चमोली/ थराली

तहसील थराली के अन्तर्गत आपदा प्रभावित गांव पैनगढ़ के 10 परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार को त्रिपाल वितरित किए गए। अतिवृष्टि के कारण इन सभी परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। प्रभावित परिवारों को सलाह दी गई है कि वे खतरे की जद में आए अपने भवनों में निवास न करें। बल्कि उनकी सहमति और प्रशासन के सहयोग से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर टैंट में ही निवास करें। ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इस दौरान तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार सिधवान मौजूद थे।

Next Post

हरेला पर्व पर जोशीमठ पालिका ने किया पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

संजय कुंवर जोशीमठ उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला पूरे प्रदेश के साथ ही चमोली जनपद में हर्षोल्लास से वृक्षारोपण कर मनाया जा रहा है। शनिवार को लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार एवं अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार के साथ पालिका के […]

You May Like