आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम हिसाब दो जवाब दो के तहत आप कार्यकत्र्ताओं ने गोेपेश्वर बस स्टेशन पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। आप कार्यकत्र्ताओं ने केंद्र सरकार से पांच साल का हिसाब जनता के समक्ष रखने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भवान सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने बस स्टेशन पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने के बाद सरकार का पुतला दहन किया। आप कार्यकत्र्ताओं का कहना था कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से पूरे देश के विकास का पहिया थम गया है। उन्होंने कहा बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। रोजगार के अभाव में उत्तराखंड जैसे पर्वतीय जनपद से लगातार पलायन बढ़ रहा है। महंगाई में प्रत्येक दिन बढ़ोत्तरी होने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। कहा कि महंगाई ने अाम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार का बोलबाला अधिक बढ़ा है। आप कार्यकत्र्ताओं ने केंद्र सरकार से पांच साल का हिसाब मांगते हुए कहा कि जनता के समक्ष सरकार को इसका जवाब रखना होगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रभारी अनूप सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी दिलवर सिंह फस्र्वाण, नरेंद्र भारती, सूरज घरिया, चरण सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, वीरेंद्र लाल, प्रकाश सनवाल, अमन पंखोली, संदीप बड़वाल सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।