संजय कुंवर जोशीमठ
ब्रेकिंग न्यूज
जोशीमठ भू धंसाव आपदा प्रभावितों के विस्थापन,पुनर्वास सहित उचित मुआवजे और नुकसान की भरपाई करने में प्रदेश सरकार की लेट लतीफी और प्रभावितों की उपेक्षा करने से गुस्साए जोशीमठ नगर के आपदा प्रभावित एकबार हाथ में मशाल लिए फिर उतरे सड़कों पर, मशाल जुलूस में फिर गूंजे एनटीपीसी गो बैक के नारे।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के क्रम में आज शाम नगर क्षेत्र में जोशीमठ नगर वासियों ने निकाला विशाल मशाल जलूस।सैकड़ों आपदा प्रभावित, व्यापारी वर्ग,सहित नगर क्षेत्र की आम जनता का जन सैलाब उमड़ा मशाल जुलूस में। बदरीनाथ तपोवन तिराहे से होकर नटराज चौक से सीधा जूलूस पहुंचा टीसीपी मार्केट, मशाल जुलूस में शामिल आपदा प्रभावितों की माने तो
सरकार द्वारा लगातार उपेक्षा के खिलाफ ओर सरकार के नकारेपन के खिलाफ ये मशाल जुलूस रैली का आयोजन किया गया है। एक माह से ज्यादा के समय गुजरने के बाद भी अबतक.विस्थापन पुनर्वास, सभी वर्गों को उनके अध्यवसाय के हिसाब से उचित मुआवजा, नुकसान की उचित भरपाई, धंसाव और तबाही के कारणों की उचित पड़ताल और समाधान अब तक सरकार नहीं कर पाई है। वहीं विनाशकारी परियोजनाओं पर रोक को लेकर भी सरकार का कोई सकारत्मक कदम नहीं दिख रहा है लिहाजा जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा एकबार फिर सरकार को जगाने के लिए ये मशाल रैली का आयोजन किया गया है।