उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में चमोली जिले के दूरस्थ जनता हाई स्कूल स्यूंण – बेमरू के आयुष ने 91 फीसद अंक लाकर गांव व क्षेत्र का नाम किया रोशन ।
दशोली ब्लाक के दूरस्थ जनता हाईस्कूल स्यूंण – बेमरू के आयुष ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 91फीसद अंक लाकर टाॅप किया। जबकि विद्यालय के 14 में से 11 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिनमें से 7 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य मातवर सिंह राणा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। और कहा कि बच्चों की यह उपलब्धि से जहां पूरा विद्यालय परिवार अपने को गर्व महसूस कर रहा है, वहीं नई ऊर्जा के साथ पठन – पाठन में सहयोग कर विद्यालय नई उपलब्धियों प्राप्त करेगा। अध्यापक देवेंद्र राणा ने कहा कि आयुष पढ़ने में बहुत ही होनहार छात्र है उन्हें विश्वास था कि वह जरूर विद्यालय को टॉप करेगा। उन्होंने आयुष को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक बहादुर सिंह व अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए
शुभकामनाएं दी।वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि संजय राणा ग्राम प्रधान मठ – झडेता और दशोली प्रमुख विनीता देवी के साथ ही कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी छात्रों की सफलता पर उनको शुभकामनाएं दी।