जोशीमठ : पैनखंडा संघर्ष समिति सीमांत प्रखण्ड में एक बार फिर सक्रिय होने लगी है,आज यहाँ विकास खण्ड सभागार में आयोजित एक विशेष बैठक में पैनखंडा क्षेत्र को अब केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में शामिल करने को लेकर साथ ही सीमांत की सभी समस्याओं को लेकर आम चर्चा गोष्टी भी की गई। इस दौरान पैनखंडा संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। जिसमें सीमांत के संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी भरत सिंह कुँवर को अध्यक्ष,ओम प्रकाश डोभाल संरक्षक और भगवती प्रसाद नम्बरी को संयोजक बलवीर सिंह रावत उपाध्यक्ष, कुशल कमदी कोषाअध्यक्ष और ओम प्रकाश भट्ट सचिव एवं सुख देव बिष्ट महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। नई कार्यकारणी अब केंद्र में पैनखंडा समुदाय को लाभ दिलाने बावत अपने स्तर से कार्य करेगी।पैनखंडा संघर्ष समिति बैनर तले 27 फीसदी केंद्र सरकार की सूची में शामिल करने को लेकर उपजिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन सौंपा। पैनखंडा संघर्ष समिति जोशीमठ के पदाधिकारियों ने कहा कि दस दिन के अंदर हमारी क्षेत्र की न्यायचित मांग पूरी नहीं की गई तो पून: आंदोलन किया जाएगा,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी।
शराबी लेटा सड़क पर, वाहनों की आवाजाही में हुई दिक्कतें - पहाड़ रफ्तार
Mon Dec 20 , 2021