जोशीमठ स्थित श्री बदरीनाथ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय की माध्यमिक तथा उच्च स्तर की
तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आज से प्रारंभ हो गई है। शुक्रवार को महा विद्यालय की प्रांगण में आयोजित उद्धघाटन समारोह में बतौर मुख्य अथिति पधारे प्रकांड संस्कृतविद और पूर्व प्राचार्य डॉ अनुसूया पंत और विशिष्ट अथिति देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी सुनील तिवारी,और विराज बिष्ट की मौजूदगी में वेद मंत्रोंचार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अब तीन दिनों तक यहाँ खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगितायें संपन्न होंगी। वहीं महाविद्यालय के शिक्षक आचार्य जगदीश जोशी के कुशल निर्देशन में हुए इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अरविन्द प्रकाश पन्त ने मुख्य अतिथि एवं सभी अथितियों का स्वागत सत्कार करते हुए कहा कि महाविद्यालय में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पठन-पाठन की दिनचर्या का एक अंग है।
उद्घाटन समारोह में आचार्य श्रीकृष्ण मैठाणी, गौर सिंह खत्री, देवी प्रसाद भट्ट, प्रदीप पुरोहित, रेखा साह, पुष्पा कपरूवान,मनोरमा नंबूरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।