जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना के तहत सेब काश्तकारों को जल्द मिलेगा क्लेम: शमीम अहमहद
संजय कुंवर
सूबे के अंतिम सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ फल पट्टी के सैकड़ों जागरूक सेब काश्तकारों के लिए खुश खबरी,पीएम फसल बीमा योजना के तहत सभी सेब बागवानों को फसल बीमा का लाभ 21 दिसंबर तक मिल जायेगा। यह जानकारी एसबीआई इन्शयोरेंस कंपनी के स्टेट कोर्डिनेटर शमीम अहमद ने दी। कहा की जल्द केंद्र सरकार का शेयर मिल जाने पर क्लेम बटना शुरू हो जायेगा। इससे जोशीमठ फल पट्टी के करीब 1100 सेब काश्तकार लाभाविन्त हो सकेंगे। पिछले वर्ष केंद्र सरकार की किसान हितैषी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार द्वारा नामित एजेन्सी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी में करोड़ों की धनराशि का सेब की फसल का बीमा प्रीमियम कराया गया है। गौरतलब है की इस बार देरी होने से बीमा क्लेम अभी तक किसानों नही मिल पाया है। जिसके चलते सेब बागवान इस वर्ष पीएम फसल बीमा के तहत नई फसल का बीमा करने को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं। आलम ये है कि अब तक महज 90 किसानों ने सेब फसल का बीमा कराया है। जबकि बीमा कंपनी का लक्ष्य करीब 2000 किसानों का बताया जा रहा है। एसबीआई जनरल इन्शयोरेंस के और से जोशीमठ में कैंप लगाए अधिकारी शमीम अहमद नें क्षेत्र के सभी जागरूक किसानों से अपील की है कि समय रहते 31 दिसंबर तक सभी किसान भाई PM फसल बीमा योजना के तहत सेब के पेडों सहित अन्य फसलों का बीमा करा लें।
उर्गमघाटी में आठ वर्ष बाद कड़ाके की ठंड के बीच भव्य पांडव नृत्य का आयोजन
Thu Dec 16 , 2021