जोशीमठ : पीसीपी मार्केट के ऊपर रोपवे पार्किंग के पास टैंक से दूषित पेयजल की सप्लाई होने से होटल कारोबारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश
पर्यटन नगरी जोशीमठ के पीसीपी मार्केट के ठीक ऊपर जोशीमठ-औली रोपवे पार्किंग के पास कई माह से एक पानी के टैंक से दूषित गंदे पीने के पानी की आपूर्ति टी सी पी बाजार के कई होटलों लॉज और घरों के पेयजल लाईन में हो रही है। जिससे गंदा पानी लोगों के नलों में बह रहा है। आप इन तस्वीरों में देख अंदजा लगा सकते हैं की इस टैंक के गंदे पानी को कैसे आम जन को आपूर्ति की जा रही है। जबकि पेयजल विभाग इसको अपना पेयजल टैंक मानने से इनकार कर चुका है, तो इस गंदे पानी को सप्लाई कराने वाला आखिर कौन है जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और जान के साथ खिलवाड कर रहा है यह जाँच का विषय बन गया है। होटल में पर्यटक तो घरों में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
होटल कारोबारी दीपक शाह और स्थानीय होटल स्नो क्रस्ट के इंचार्ज का कहना है कि तीन माह से इस टैंक से गंदा पानी आ रहा है। जिससे होटल में पर्यटक नही रुक रहे हैं। कई बार संबंधित विभाग को भी अवगत कराया है, जब इस मामले पर दूरभाष से संबन्धित विभाग के अवर अभियंता स्तर के अधिकारी से जानकारी ली गई तो अधिकारी का साफ जवाब था की इस टैंक से उनका कोई लेना देना नही है।