प्रदीप चौहान की घातक गेंदबाजी 6 विकेट के आगे 76 रन पर सिमटी महाकाल किक्रेट क्लब

Team PahadRaftar

रघुबीर सिंह नेगी उर्गम घाटी

प्रदीप चौहान की घातक गेंदबाजी 6 विकेट के आगे 76 रन पर सिमटी महाकाल किक्रेट क्लब

पंचम केदार की धरती उर्गमघाटी के बैनातोली स्टेडियम में १२ दिसम्बर से किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मिकंल देवी प्रधान उर्गम, अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ, देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम व राजेन्द्र नेगी अध्यक्ष पर्यटन विकास समिति उर्गम के द्वारा सम्पन किया गया। उर्गमघाटी के बैनातोली स्टेडियम में आयोजित हो रहे किक्रेट टूर्नामेंट में ३२ टीमें प्रतिभाग कर रही है किक्रेट कमेटी के अध्यक्ष धीरज कोठियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फाइनल विजेता टीम को ४१ हजार का नगद पुरस्कार व टॉफी एवं उपविजेता टीम को २१ हजार व ट्रॉफी दी जायेगी। इसके अलावा मैन आफ द सीरीज़ बेस्ट बल्लेबाज गेंदबाज को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

मंगलवार का दूसरा मैच कोबरा बनाम महाकाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट खोकर 129 रन बनाये जिसमें अनिल 59 रन बनाते लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल की टीम प्रदीप चौहान की घातक गेंदबाजी के आगे 76 रन पर सिमट गयी। मैन आफ द मैच प्रदीप ने 6 विकेट लेकर जीत कोबरा को दिला दी मैच के निर्णायक अम्पायर संजय उनियाल एवं कुलदीप थे। इस अवसर पर रणजीत गौड़, अभिजीत प्रकाश, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सरस्वती देवी, पूर्व प्रधान कान्ति देवी, जयदीप महावीर रडवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

दूषित पेयजल की सप्लाई होने से होटल कारोबारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश -संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : पीसीपी मार्केट के ऊपर रोपवे पार्किंग के पास टैंक से दूषित पेयजल की सप्लाई होने से होटल कारोबारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पर्यटन नगरी जोशीमठ के पीसीपी मार्केट के ठीक ऊपर जोशीमठ-औली रोपवे पार्किंग के पास कई माह से एक पानी के टैंक से दूषित गंदे पीने […]

You May Like