देवभूमि पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष बने अनिल राणा – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

गौचर क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों ने रविवार को जीएमवीएन पर्यटक आवास गृह में बैठक आयोजित कर प्रदेश स्तरीय पत्रकार संगठन देवभूमि पत्रकार यूनियन की जिला एवं नगर कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों का चयन किया। बैठक में ऊर्जावान पत्रकार अनिल राणा को जिलाध्यक्ष और नगर की एकमात्र नवोदित युवा पत्रकार सोनिया मिश्रा को संगठन का नगर अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष अनिल राणा ने कहा कि संगठन के वरिष्ठ पत्रकारों ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें यह दायित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से संगठन को मजबूती देने के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।

बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष एल०पी० लखेड़ा ने अस्वस्थता के चलते अपने इस्तीफे का हवाला दिया । उन्हें संगठन के जिला संरक्षक और अरुण मिश्रा को नगर संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। सर्वमत से जिला कार्यकारिणी के लिए उपाध्यक्ष सक्रिय पत्रकार खुशाल सिंह असवाल , सचिव वरिष्ठ पत्रकार दिग्पाल सिंह गुसाईं और कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुसाईं चुनें गए। नगर कार्यकारिणी में प्रदीप चौहान , प्रदीप लखेड़ा शामिल किये गये । बीपी बमोला को बतौर जिला संरक्षक चुना गया ।

Next Post

अतुल भट्ट बने युमंद बमोथ के अध्यक्ष - केएस असवाल गौचर

रविवार को न्याय पंचायत केंद्र मुख्यालय बमोथ के पंचायत भवन में आयोजित युवक मंगल दल की नई कार्यकारिणी का गठन कर कर्मठ युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए अध्यक्ष पद पर अतुल भट्ट, उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु मल्ल, महासचिव पद पर गगन सिलोड़ी, सचिव पद पर नीरज पन्त, सहसचिव पद […]

You May Like