पर्यटकों ने औली व गोरसों पहुंचकर बर्फबारी का उठाया लुफ्त – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सीमांत चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में सीजन की पहली बर्फबारी के साथ ही यहां पर्यटकों की चहलकदमी शुरू हो गई है। पर्यटकों ने औली व गोरसों पहुंचकर बर्फबारी का लुफ्त उठाया। जिले के ब्रहमताल व बदरीनाथ धाम में भी एक फीट के करीब बर्फ जम गई है। निचले इलाकों में भी लगातार बारिश होने के बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।

हिमालयी क्षेत्रों के साथ चमोली जिले के ईराणी गांव में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद ग्रामीण आनंदित हो रहे हैं। ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि गांव में चार इंच तक बर्फ जम गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक सूखी ठंडक से आम लोग बीमार पड़ रहे थे। इस बर्फबारी के बाद बीमारी भी दूर भागेगी और गेहूं, जौ के लिए यह बर्फबारी अमृत से कम नहीं है।

औली शीतकालीन खेलों के लिए पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। इस साल औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बीते दिन से ही मौसम खराब होने के कारण औली, गोरसों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पर्यटकों ने जोशीमठ, औली व आसपास के इलाकों में डेरा डाल दियाया था। सुबह औली में बर्फबारी को देख पर्यक आनंदित दिखे। पर्यटकों ने यहां एक दूसरे पर बर्फ फेंककर बर्फबारी का आनंद उठाया।

Next Post

मुख्यमंत्री मंगलवार को हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन मेले का करेंगे उद्घाटन - केएस असवाल पोखरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7 दिसंबर मंगलवार को पोखरी में हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरादोत्सव मेले के शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग करेंगे। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 07 दिसम्बर को अपराह्न 12ः00 बजे अस्थायी हैलीपैड नागनाथ खेल मैदान पोखरी पहुंचेंगे। इसके बाद 12ः15 कार्यक्रम स्थल […]

You May Like