गुड न्यूज़ : नंदप्रयाग – घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण के टेंडर जारी, लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर मनाई खुशी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के डेढ़ लेन चौड़ीकरण की कटिंग के लिए टेंडर जारी होने पर स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर की है।

बताते चलें कि आंदोलनकारियो की मांग क़ा संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 19 किलोमीटर लंबी सड़क को डेढ़ लेन तक चौड़ीकरण करने कीं अप्रैल माह में घोषणा की गई थी। वन भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने व आज लोक निर्माण विभाग से प्रथम चरण में 10 किलोमीटर सड़क कटिंग के टेंडर जारी होने पर घाट क्षेत्र के निवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। आंदोलनकारी चरण सिंह, मनोज कठैत, प्रेम सिंह राणा, दीपक रतूडी, बसंती देवी का कहना है कि सड़क के टेंडर लगाए जाने पर सरकार क़ा धन्यवाद करते हैं। लेकिन भराड़ीसैंण में आंदोलनकारियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के बाद मुक़दमे दर्ज किए गए हैं सरकार को उन्हें वापस लेना चाहिए। आंदोलन से जुड़े लक्ष्मण सिंह राणा ने का कहना है कि स्थानीय विधायक मुन्नी देवी शाह की ओर से आंदोलनकारियों के ऊपर दर्ज मुक़दमों को वापिस लिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पहल की गई थी। इस संबंध में विधायक के साथ आंदोलन रियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर चुका है। लेकिन आंदोलनकारियों को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला।

Next Post

डा.अंबेडकर को किया पुण्य तिथि पर याद

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहिब डा.भीमराव अंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गोपेश्वर बस स्टेशन के निकट स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेसियों ने बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर […]

You May Like