युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जनपदीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का स्पोटर्स स्टेडियम में शुभारंभ हो गया है। दो दिनों तक आयोजित की होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के सभी नौ विकासखंडों के 400 बालक बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला स्तर की स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
अंडर 14 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आरुषि प्रथम, दिव्या द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड़ में हेमा प्रथम, आंचल द्वितीय, भूमिका तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में टेनी प्रथम, रेखा द्वितीय, भूमिका तृतीय रहे। गोलाफेंक में करीना प्रथम, महक द्वितीय, जैन्सी तृतीय, बैडमिंटन में दीक्षा प्रथम, अलीशा द्वितीय, किरन तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17 एक हजार मीटर दौड़ में शांति प्रथम, सोनम द्वितीय, उर्मिला तृतीय, 400 मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम, नेहा द्वितीय, मेघा तृतीय, 800 मीटर दौड़ में योगिता प्रथम, दीक्षा द्वितीय, ईशा तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में ईशा प्रथम, मेघा द्वितीय, उषा तृतीय, गोलाफेंक में गुंजन पंवार प्रथम, नीलम द्वितीय प्रियंका तृतीय रहे। बैडमिंटन में ज्योति प्रथम, सीमा द्वितीय रहे। अंडर 21 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संजना प्रथम, प्रीति द्वितीय, प्रमिला तृतीय, 400 मीटर दौड़ में प्रीति प्रथम, प्रियंका द्वितीय, मेघा तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में निर्मला प्रथम, मोनिका द्वितीय, मेघा तृतीय, तीन हजार मीटर दौड़ में निर्मला प्रथम, प्रियंका द्वितीय, गार्गी तृतीय, लंबी कूद में शिवानी प्रथम, संजना द्वितीय, जमुना तृतीय, गोलाफेंक में विनीता प्रथम, अंजलि द्वितीय, मनीषा तृतीय स्थान पर रहे।