उर्गमघाटी के राप्रावि भेंटा के नौनिहाल विद्यालय में पानी की आपूर्ति न होने से प्राकृतिक जलधारा से प्यास बुझाने को मजबूर – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सूबे के आखिरी सीमांत विकासखंड जोशीमठ की कल्पघाटी में दूरस्थ ग्राम पंचायत भेँटा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली नौनिहाल विगत कई माह से दो बूंद पीने के पानी को तरस रहे हैं।स्कूल में पानी की आपूर्ति न होने से दूर प्राकृतिक जलधारा से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। ऐसे में मीडिया के जरिए स्कूली नौनिहालों और स्थानीय ग्रामीण और जन प्रतिनिधियों ने भी विद्यालय में पेयजल आपूर्ति की मांग की है। दरअसल यहाँ जल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन माह जुलाई 2021की आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी,प्रशासन और जल संस्थान को पत्राचार करने के बाद पेयजल लाइन को अबतक ठीक नहीं किया गया है। जबकि ये राजकीय प्राथमिक विद्यालय विधानसभा मतदान केंद्र भी है विधानसभा के चुनाव सर पर हैं इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी कहते हैं की पेयजल लाइन सुचारु करने को लेकर इस संबंध में कई बार पत्राचार किया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है‌।

Next Post

आइटीबीपी गौचर ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान - केएस असवाल गौचर

स्वच्छता पखवाड़े के तहत आइटीबीपी ने छात्रों के संग मिलकर चलाई सफाई व स्वच्छता जागरूकता अभियान। आठवीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस गौचर द्वारा स्कूली छात्रों के साथ मिलकर अपने आसपास के क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। आईटीबीपी द्वितीय कमान […]

You May Like