सूबे के आखिरी सीमांत विकासखंड जोशीमठ की कल्पघाटी में दूरस्थ ग्राम पंचायत भेँटा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली नौनिहाल विगत कई माह से दो बूंद पीने के पानी को तरस रहे हैं।स्कूल में पानी की आपूर्ति न होने से दूर प्राकृतिक जलधारा से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। ऐसे में मीडिया के जरिए स्कूली नौनिहालों और स्थानीय ग्रामीण और जन प्रतिनिधियों ने भी विद्यालय में पेयजल आपूर्ति की मांग की है। दरअसल यहाँ जल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन माह जुलाई 2021की आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी,प्रशासन और जल संस्थान को पत्राचार करने के बाद पेयजल लाइन को अबतक ठीक नहीं किया गया है। जबकि ये राजकीय प्राथमिक विद्यालय विधानसभा मतदान केंद्र भी है विधानसभा के चुनाव सर पर हैं इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी कहते हैं की पेयजल लाइन सुचारु करने को लेकर इस संबंध में कई बार पत्राचार किया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।