बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी, सीमांत में शीतलहर – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सूबे के जोशीमठ क्षेत्र में मौसम विभाग का अलर्ट सच हो रहा साबित। जोशीमठ नगर के निचले इलाको में छाए बादल,बारिश की संभावना तेज,उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी शुरू। पर्यटन स्थली औली में भी कड़ाके की ठण्ड जारी। पर्यटक बर्फबारी के इंतजार में है,तापमान में भारी गिरावट, पूरा सीमांत क्षेत्र शीतलहर की जद में।

क्षेत्र की ऊँची पहाड़ियों पर शुरू हुई बर्फबारी, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब,खिरो घाटी चिनाव वेली,बंशी नारायण,पांगरचुली,एरा टॉप,डियाली सेरा,भविष्य बदरी ऋषि कुंड द्रोणागिरी घाटी,बर्मल सहित हाथी घोड़ी पालकी नीलगिरि पर्वत चोटियों पर बर्फबारी शुरू।

Next Post

मेलों के माध्यम से ही हमारी संस्कृति का प्रचार - प्रसार होता है : पर्यावरणविदद मुरारी लाल

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में 11 दिवसीय ट्रेड फेयर शुरू हो गया है। चिपको आंदोलन के कार्यकत्र्ता व पर्यावरणविदद मुरारी लाल तथा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष उषा रावत ने संयुक्त रूप से इस मेले का शुभारंभ किया। मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि मुरारी लाल ने […]

You May Like